Latest News

पलवल: 10 साल की बच्ची से रेप, आंखें फोड़ी, खून से सने मिले कपड़े

नई दिल्ली (प्रजातंत्र शक्ति,शर्मा) : हरियाणा के पलवल में दस साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई. बच्ची के परिजनों का कहना है कि लड़की के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. परिवारवालों का आरोप है कि दरिंदों ने बच्ची की हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली.

हैरानी करने वाली बात तो ये है कि जब बच्ची के परिजन इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने थाने गए तो पुलिस ने केस दर्ज करने से ही इनकार कर दिया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने होडल थाने का घेराव किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

सोमवार दोपहर से लापता थी बच्ची

मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची सोमवार दोपहर से घर से लापता थी. उन्होंने उसे अपने आसपास के घरों में तलाश किया. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत लेकर वह थाना परिसर पहुंचे, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी महेंद्र ने उन्हें धमकाया और शिकायत लेने से इनकार कर दिया.


परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण महिलाएं खेतों की तरफ गई थीं. वहां बच्ची का शव पड़ा देखते ही उनकी चीख निकल गई. उन्होंने मामले की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी. बच्ची के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की है वारदात को अंजाम देकर उसकी निर्मम हत्या की है.
बच्ची के कपड़ों में था खून

ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस शिकायत लेकर समय रहते कार्रवाई करती तो बच्ची के साथ इस प्रकार की वारदात नहीं होती. उन्होंने कहा कि बच्ची के कपड़ों में खून लगा था. वहशियों ने उसकी उसकी आंखें भी फोड़ दी है.

पढ़ें-पति को मरवाने के लिए शार्प शूटर को दी सुपारी, ऐसे पकड़ा गया बदमाश

वहीं डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है. प्रथम दृष्टया लगता है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और उसके बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ लापरवाही का आरोप साबित होता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Viewers: 35881

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper